Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

नये संसद भवन के हूबहू विजय मंदिर दिखता है

  संपादित करें विजय मंदिर, विदिशा, कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण चालुक्य वंशी राजा कृष्ण के प्रधानमंत्री वाचस्पति ने अपनी विदिशा विजय के उपरांत किया।  चालुक्य वंशी  राजा कृष्ण के प्रधानमंत्री वाचस्पति जीर्णोद्धारक - १७६० ई. में पेशवा विजय मंदिर, विदिशा  नृपति के सूर्यवंशी होने के कारण भेल्लिस्वामिन (सूर्य) का मंदिर बनवाया गया। इस भेल्लिस्वामिन नाम से ही इस स्थान का नाम पहले भेलसानी और कालांतर में भेलसा पड़ा। अपनी विशालता, प्रभाव व प्रसिद्धि के कारण यह मंदिर हमेशा से मुस्लिम शासकों के आँखों का कांटा बना रहा। कई बार इसे लूटा गया और तोड़ा गया और वहाँ के श्रद्धालुगणों ने हर बार उसका पुननिर्माण कर पूजनीय बना डाला।